विद्या संबलन योजना, इससे संबंधित नियम एवं शर्तें, रिक्त पदों की सूची

गेस्ट फैक्ल्टी शिक्षकों के लिए 2 नवम्बर से लिए जाएंगे आवेदन

रिक्त पदों की सूचना 1 नवंबर को होगी जारी, शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच कर किया जाएगा चयन
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 PDF Form, Apply, rajasthan vidhya sambal yojana 2022 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification
विद्या संबल योजना के तहत सरकारी विद्यालयों में रखे जाने वाले गेस्ट फैकल्टी शिक्षकों की प्रक्रिया 1 नवम्बर को शुरू हो जाएगी। विद्यालयों में इस योजना के तहत भरे जाने वाले रिक्त पदों की सूचना 1 नवम्बर को जारी कर दी जाएगी। इसके बाद 2 से 4 नवम्बर तक शिक्षा विभाग आवेदन लेगा।

एक अभ्यर्थी केवल एक ही विद्यालय में रिक्त पद के विरूद्ध आवेदन कर सकेगा। संबंधित विद्यालय में अपने रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विद्यालयों 31 अक्टूबर तक मध्यावधि अवकाश है। विद्यालय खुलते ही संस्था प्रधान अपने विद्यालय के रिक्त पदों की सूचना जारी करेंगे। रिक्त पदों की सूचना सम्बंधित विद्यालय के सूचना पट्ट, पीइइओ के पास, क्षेत्र तथा गांव के किसी सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारंभिक कार्यालय में प्रकाशित करना जरूरी है। शिक्षक योग्यताधारी अभ्यर्थी तथा सेवानिवृत्त सरकारी शिक्षक जिनकी आयु 65 तक है, उन्हें गेस्ट फैकल्टी के तहत नियुक्ति के लिए मौका दिया जाएगा।

विद्या संबलन योजना हेतु रिक्त पदों की सूची

राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 के लिए  जिला वाइज रिक्त पदों का नोटिफिकेशन 1 नवंबर 2022 तक जारी कर दिए जाएंगे जैसे-जैसे जिले वाइज रिक्त पदों का प्रकाशन होगा हमारे द्वारा लिंक नीचे अपडेट कर दिया जाएगा।


District NameNotification
AjmerClick Here
AlwarClick Here
BanswaraClick Here
BarmerClick Here
BaranClick Here
BharatpurClick Here
BhilwaraClick Here
BikanerClick Here
BundiClick Here
ChittorgarhClick Here
ChuruPTI2nd GradeFirst Grade,Level 1st
DosaClick Here
DholpurClick Here
DungarpurClick Here
GanganagarClick Here
HanumangarhList 1List 2
JaipurClick Here
JaisalmerClick Here
JaloreClick Here
JhalawarClick Here
JhunjhunuClick Here
JodhpurClick Here
KotaClick Here
NagaurClick Here
PaliClick Here
RajsamandClick Here
Sawai madhopurClick Here
SikarList 1List 2
SirohiClick Here
TonkClick Here
UdaipurClick Here
KarauliClick Here
PratapgarhClick Here

*विद्या संबल याेजना...:सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली 1480 पदाें पर अब गेस्ट फैकल्टी लगाएंगे, वेतन 300 से 400 रु. प्रति घंटा मिलेगा, आवेदन आज*

*योग्यता : रीट अनिवार्य, किसी भी लेवल में इंटरव्यू नहीं हाेगा*


लेवल-1 व 2 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियाें काे रीट उत्तीर्ण हाेना अनिवार्य है। रिटायर्ड शिक्षक भी गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने के पात्र हाेंगे। उनके द्वारा आवेदित पद की न्यूनतम वांछित याेग्यता अर्जित की हाे। हालाकि अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदाें के लिए रिटायर्ड शिक्षकों के लिए रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं हाेगी। वित्त विभाग जयपुर के अंतर्गत सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम की और से 30 मार्च 3021 काे जारी निर्देश जारी किए थे, जिसके तहत प्राशि. विभाग व मा.शि विभाग की स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदाें पर विद्या संबल योजना के तहत पात्र अभ्यर्थियाें काे गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जाना है।

*स्कूल के संस्था प्रधान या पीईईओ को व्यक्तिश: देना होगा आवेदन*


किसी भी पद के लिए अभ्यर्थी काे निर्धारित प्रारूप में पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधा या पीईईओं काे स्वयं उपस्थित हाेकर प्रस्तुत करना हाेगा। वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक याेग्यता के प्राप्तांकाें का 75 फीसदी व प्रशैक्षणिक याेग्यता के प्राप्तांकाें का 25 फीसदी अंक भार जाेड़कर किया जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन के लिए किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

*किस श्रेणी में क्या याेग्यता जरूरी और कितना वेतन मिलेगा*


व्याख्याता पद के लिए 75 फीसदी : एमए, एमएससी, एमकाॅम के
25 फीसदी : बीएड के मानदेय : प्रति घंटा वेतन-अधिकतम 400-30 हजार
वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए, 75 फीसदी : बीए, बीएससी, बीकाॅम के 25 फीसदी : बीएड के मानदेय : प्रतिघंटा वेतन-अधिकतम 350-25 हजार
अध्यापक लेवल-2 पद के लिए : 75 फीसदी: बीए, बीएससी, बीकाॅम के। 25 फीसदी: बीएड के। वेतन: प्रति घंटा-अधिकतम 300-21 हजार।
अध्यापक लेवल-1 पद के लिए : 75 फीसदी: सीनियर सेकंडरी के, 25 फीसदी: डीएलएड के वेतन: प्रति घंटा-अधिकतम 300-21 हजार रुपए
शारीरिक शिक्षक के लिए : याेग्यता: राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021) में वर्णित प्रावधानाें के अनुसार
वेतन : प्रति घंटा-अधिकतम 300-21 हजार रुपए
प्रयाेगशाला सहायक के लिए : याेग्यता: राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021) में वर्णित प्रावधानाें के अनुसार
वेतन: प्रति घंटा-अधिकतम 300-21 हजार रुपए


विद्या संबल योजना की जानकारी


➡️➡️वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को *गेस्ट फैकल्टी* के रूप में लगाया जाना है। उक्त योजना के तहत लगाए जाने वाले शिक्षकों के पदों/ योग्यताए / शर्तें और प्रक्रिया निम्नानुसार होगी।

*➡️पद का नाम-व्याख्याता* 

 योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम - 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार.                       
 
प्रतिघंटा वेतन/अधिकतम वेतन-400/30000

*➡️पद -वरिष्ठ अध्यापक(विभिन्न विषय)*


योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम- 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वेतन - प्रतिघंटा वेतन/अधिकतम वेतन-350/25000

*➡️पद- अध्यापक लेवल-1& (विभिन्न विषय*

राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार

वेतन - प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन- 300/21000

*➡️पद -प्रयोगशाला सहायक*


राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार राजस्थान शिक्षा 

वेतन-प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन-300/21000

*➡️पद-शारीरिक शिक्षा शिक्षक*


योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार 

वेतन-प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन-300/21000
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 PDF Form, Apply, rajasthan vidhya sambal yojana 2022 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification


विद्या संबलन योजना से संबंधित नियम एवं शर्तें

➡️1.गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार होगी। 

➡️2.विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत / निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे। 

➡️3.सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो परन्तु अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी। 

➡️4.सेवा निवृत्त शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।

➡️5.भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद व विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानित न्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी। 

➡️6.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से प्रथमतः लगाया जाएगा। कम से कम एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भरे नहीं जा सके पदो को स्पष्ट रिक्ति के रूप में चिन्हित किया जाएगा। जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्ति के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

➡️7.विद्यालयवार स्पष्ट रिक्तियों का अवलोकन संबंधित विद्यालय / पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र व ग्राम के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय तथा विभागीय वेबसाईट http://education.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा।

➡️8.किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशःउपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।

➡️9.वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।

➡️10.पात्रता अथवा वरीयता के संबंध में किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवस में प्रस्तुत करनी होगी

➡️11.निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।

 ➡️12.दुराचरण, अनियमितता या कार्य से अनुपस्थिति की दशा में प्राचार्य / पीईईओ द्वारा बिना कारण बताए गैस्ट फैकल्टी के रूप में विमुक्त कर दिया जाएगा।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 PDF Form, Apply, rajasthan vidhya sambal yojana 2022 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification ,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Latest News, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Eligibility 2022, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Education Qualification

टाईम टेबल


➡️1.*विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन*

दिनांक 01.11.2022 तक

➡️2.*आवेदन की तिथि*

दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)

➡️3.*प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)*

दिनांक 05.11.2022 से

➡️4.*पात्रता की जाँच करना/वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना*

दिनाक 07-11-2022

➡️5.*आपत्तियाँ मांगना*

दिनांक 09.11.2022

➡️6.*अंतिम वरीयता सूची बनाना* (स्थाई) मूल दस्तावेजों की जाँच करना*

दिनांक 10.11.2022

➡️7.*मूल दस्तावेजों की जांच*

     दिनांक 11.11.2022

➡️8.*आदेश जारी करना*

      दिनांक 12.11.2022

➡️9.*✒️कार्यग्रहण की अंतिम तिथि✒️*

   दिनांक 19.11.2022

विद्या संबलन योजना से संबंधित लिंक 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Start

02/11/2022

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Last Date

04/11/2022

Application Form

Click Here

Official Notification

Click Here

Join Whatsapp Group

Click Here

Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 PDF Form, Apply, rajasthan vidhya sambal yojana 2022 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification ,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Latest News, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Eligibility 2022, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Education Qualification

ऐसे होगा चयन


विद्यालयों में रिक्त पदों के अनुसार आवेदन जमा होंगे। इसकी जांच के बाद विषयवार वरियता सूची का प्रकाशन प्राचार्य करेंगे। शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर 75 प्रतिशत व अन्य योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर वरियता सूची तैयार की जाएगी। समान अंक की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरियता मिलेगी। किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

पात्रता अथवा वरियता के संबंध में किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिन में प्रस्तुत करनी होगी। जिला स्तर पर परिवेदना समिति का गठन किया गया है। गेस्ट फैकल्टी शिक्षक चयन की प्रक्रिया पूरी कर 12 नवंबर को नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे। चयनित शिक्षक को 19 नवंबर तक कार्यग्रहण करना होगा।
Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 PDF Form, Apply, rajasthan vidhya sambal yojana 2022 Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2022 Notification ,Rajasthan Vidya Sambal Yojana Latest News, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Eligibility 2022, Rajasthan Vidya Sambal Yojana Education Qualification

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2