VMOU कोटा जुलाई बैच 2022

उपरोक्त सम्बन्ध में लेख है की विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2022 के प्रवेश प्रारंभ हो चुके है जिसकी अंतिम तिथि 17 August 2022 है | छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा emitra पर जाकर अपना ऑनलाइन प्रवेश ले सकता है | विश्वविद्यालय में प्रवेश उपरांत छात्रों के मोबाइल नंबर पर स्कॉलर नंबर generate होने का sms प्राप्त होता है एवं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रवेश उपरांत one व्यू से सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है | 

स्टूडेंट one व्यू का लिंक निचे दिया गया है |


उक्त प्रवेश लेने वाले छात्रों की परीक्षाएं आगामी जून 2023 में आयोजित की जाएगी एवं स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध आंतरिक मूल्याङ्कन जमा कराने होंगे इस हेतु ऑनलाइन ही आंतरिक मूल्याङ्कन जमा करवाने होंगे | आंतरिक मूल्याङ्कन का लिंक विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट पर अप्रैल 2023 में ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाए जायेंगे छात्रों को ऑनलाइन ही आंतरिक मूल्यांकन  जमा करवाने होंगे | 

छात्रों की सुविधा हेतु व्हाट्सएप लिंक भी बनाया गया है छात्र उक्त नंबर 9784100244 की सहायता से लेटेस्ट सुचना प्राप्त कर सकते है | 


बीएससी ,बी.ए.ज्योग्राफी ,एम.ए.ज्योग्राफी , कंप्यूटर , गृह विज्ञान, मनोविज्ञान , योग में विश्वविद्यालय नियमानुसार प्रायोगिक कैंप आयोजित किये जायेंगे जिसकी सुचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी एवं टेलीग्राम में भी रहेगी |

जो छात्र अभी प्रवेश ले रहे है वह 1 July 2023 को विश्वविद्यालय में आगामी कक्षाओं में प्रवेश ले सकता है Promotee Admission चाहे उसने प्रवेशित कक्षा की परीक्षा भी न दी हो | दूरस्थ शिक्षा पद्धति में विश्वविद्यालय में आगामी प्रवेश लेने की सुविधा छात्रों को प्रदान करता है | 


नोट :- MBA, MCA MSC Botany, Msc Geography, Msc Physics , MSC Chemistry में प्रवेश , प्रवेश परीक्षा उपरांत नियमानुसार  प्रवेश दिया जायेगा  | जिसकी सुचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है अभी MBA, MCA MSC Botany, Msc Geography, Msc Physics , MSC Chemistry में प्रवेश परीक्षा के फॉर्म चल रहे है |  

*VMOU कोटा से जूलाई सत्र 2022 हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17.8.22*

*VMOU कोटा सत्र जुलाई 2022 के प्रवेश फॉर्म शुरू ।*

आवश्यक दस्तावेज नए प्रवेश हेतू -
(01) कक्षा 10th अंकतालिका,
(02) संबंधित योग्यता- अंकतालिका
(03) बैंक पासबुक
(04) फोटो
(05) हस्ताक्षर
(06) मोबाईल नम्बर
(07) ई मेल 
(08) फीस 


*पुराने अभ्यार्थियों (जून जुलाई 2021 में जिसने आवेदन किया) के अगली कक्षा में फीस जमा करवाने हेतु ऑनलाइन आवेदन शुरू- आवश्यक दस्तावेज*

(01) स्कॉलर नंबर
(02) जन्म तिथि
(03) फीस

बुक्स न लेने पर फीस में 15% extra छुट 

Post a Comment

Previous Post Next Post

POST ADS1

POST ADS 2